हर घर तिरंगा फहराएं, सभी को प्रेरित करें - जिला कलक्टर नमित मेहता

हर घर तिरंगा फहराएं, सभी को प्रेरित करें - जिला कलक्टर नमित मेहता
X



भीलवाड़ा, । केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा निर्देशित और प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा वीसी में प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में जिले में रविवार को निकली तिरंगा वाहन रैली में उत्साह और देशभक्ति का ज्वार उमड़ा। जिला स्तर पर पुलिस लाईन से निकाली गई वाहन रैली का शुभारम्भ जिला कलक्टर नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत व सीईओ परिषद शिवपाल जाट ने हाथों में राष्ट्रीय गर्व ‘‘तिरंगा’’ लहराते हुए किया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विमल सिंह सहित जिले के एएसपी, एसएचओ, साईकिल प्रेमी, स्काउट गाइड और अन्य संभागियों ने जोश-खरोश से हिस्सा लिया और शहर में तिरंगा लिए देशभक्ति का ज्वार उमड़ा दिया। तिरंगा वाहन रैली पुलिस लाईन से शुरू होकर, अजमेरी तिराया होते हुए, कलेक्ट्रेट, सेशन कोर्ट चौराया, रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए सूचना केन्द्र पर सम्पन्न हुई।

तिरंगा वाहन रैली के शुभारंभ के दौरान जिला कलक्टर ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर को उल्लास और उमंग से मनाएं। 13 से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराएं और अन्यां को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिले के हर घर पर तिरंगा लहराए और जिलेवासियों में गर्व की भावना का संचार हो इसी उद्देश्य के साथ यह तिरंगा वाहन रैली निकाली जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत दुष्यंत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को गर्व के साथ मनाएं, राष्ट्रीय सम्मान के प्रतीक को लहराएं और हर घर पर तिरंगा अवश्य फहराएं और स्वतंत्रता दिवस को गर्व के साथ सेलिब्रेट करें। इस दौरान सभी ने हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। सीईओ शिवपाल जाट ने बताया कि सोमवार 12 अगस्त को जनसहभागिता के साथ एक बड़ी तिरंगा दौड़ / मैराथन दौड़ की जाएगी।

नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, पुलिस विभाग से राजकंवर शेखावत, राजपाल, गजेंद्र सिंह नरूका, शिवराज गुर्जर, जयसुल्तान कविया, नरेन्द्र जैन, अदिति चौधरी, रोहित सांखला और अन्य पुलिस के अधिकारी और जवान, स्काउट सचिव आयुष सैनी आदि मौजूद रहे।

Next Story