खदान के पानी में महिला के डूबने की आशंका:किनारे पर मिली चप्पलें
X
भीलवाड़ा । बिजौलियां के सुखपुरा गांव में बन्द पड़ी खदान के पानी में एक महिला के डूबने की आशंका से लोगों में सनसनी फैल गई । शनिवार रात से लापता विवाहिता सोनाली की तलाश के दौरान परिजनों ने खदान के पास सोनाली की चप्पलें देखी। बाद में पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की ।
Next Story