पांचाल युवा संस्था ने किया संत का सम्मान

पांचाल युवा संस्था ने किया संत का सम्मान
X

भीलवाड़ा। श्री विश्वकर्मा पांचाल युवा संस्था द्वारा गोपाल द्वारा (बड़े मंदिर के पास ) में चातुर्मास कर रहे मंदसौर पशुपतिनाथ चैतन्य आश्रम के महंत स्वामी मणि महेश चैतन्य महाराज का स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष राधेश्याम लोहार, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्र लोहार, कोषाध्यक्ष किशन लोहार, उपाध्यक्ष दीपक लोहार व सचिव दीपक लोहार आदि उपस्थित रहे।

Next Story