कब्रिस्तान में किया पौधारोपण

कब्रिस्तान में किया पौधारोपण
X

भीलवाड़ा। भिस्ती सक्का अब्बासी महासभा द्वारा रविवार को नाहरी का नाका के कब्रिस्तान में पौधारोपण किया गया। लगभग 50 बड़े छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में भिस्ती सक्का अब्बासी महासभा के याकूब हुसैन, एडवोकेट जावेद अहमद, प्रदेश महासचिव जयपुर शहर, शहर अध्यक्ष हाजी मुमताज अली, जयपुर शहर के महासचिव ताहिर अब्बासी, कासिम अब्बासी, समाजसेवी मोहम्मद सईद, हाजी सलीम अब्बासी, कदीम अली, मोइनुद्दीन, मोइनुद्दीन फारूक व महासभा के कार्यकारिणी के लोग मौजूद रहे।

Next Story