सवाईपुर क्षेत्र के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिले, समस्याओं को लेकर दिए ज्ञापन

सवाईपुर क्षेत्र के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिले, समस्याओं को लेकर दिए ज्ञापन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) तहसील क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर में मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए सवाईपुर तहसील में तहसीलदार की नियुक्ति को लेकर की मांग की। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भंवर जाट ने बताया कि रविवार को सवाईपुर तहसील क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करते हुए क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया करते हुए ज्ञापन दिए, जिसमें बताया कि सवाईपुर तहसील को यथावत रखते हुए तहसीलदार व स्टाफ की नियुक्ति करने की मांग की, जिसमें बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने 1 वर्ष पूर्व नए जिलों की घोषणा करते हुए सवाईपुर को तहसील बनाने का नोटिफेकशन जारी किया, 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी तहसीलदार की नियुक्ति नहीं होने के चलते, किसानों को किसान सम्मन निधि के नए आवेदन नहीं हो पा रहे हैं, साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही सवाईपुर में कन्या महाविद्यालय खोलने, सवाईपुर में पशु चिकित्सालय को पशु चिकित्सालय अ श्रेणी में क्रमोन्नत करने, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय को सहायक अभियंता कार्यालय में क्रमोन्नत करने, सोपुरा से आकोला, सोपुरा से बड़ला, भाकलिया से खरेड़ सड़क निर्माण व बनास नदी में पुलिया निर्माण, सवाईपुर पुलिस चौकी के नवीन भवन निर्माण हेतु बजट आवंटन करने, क्योंकि पिछले 12 वर्षों से पुलिस चौकी जन सहयोग से निर्मित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित हो रहे हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्र में समस्या आ रहे हैं, वही भीलवाड़ा में भू- प्रबंधन अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी लगाने की भी मांग की।

सातोला का खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि शिवराज खटीक ने सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र को शाहपुरा जिले से हटाकर पुनः भीलवाड़ा जिले में शामिल करने की मांग की । इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट, प्रधान करण सिंह बेलवा, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, उपजिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य व पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, भारतीय किसान संघ सवाईपुर तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल कुम्हार, बड़ला सरपंच शिवराज जाट, देवराज जाट, रामकुमार जाट, प्रकाश वैष्णव, दुर्गेश सिंह किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष, गिलू सिंह राणावत युवा मोर्चा मंडल महामंत्री आदि कई मौजूद रहे ।।

Next Story