बिश्नोई समाज समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बिश्नोई समाज समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
X

पुर। उपनगर पुर में बिश्नोई समाज समिति द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्नोई समाज के अध्यक्ष बालूलाल देवड़ा ने बताया कि उपनगर पुर में बिश्नोई समाज विकास सेवा समिति के तत्वध्यान में प्रकाश जी महंत समेलिया धाम एवं जमनादास जी महाराज पंचमुखी दरबार रीको के सानिध्य में द्वितीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी और युवा साथी और बहनों को विशेष योगदान रहा। बिश्नोई समाज के युवा साथियों के हाथ में रक्तदान शिविर की कमान सौपी गई है। रक्तदान शिविर बिश्नोई समाज के पंचायती नोहरे में सुबह 7:15 बजे से शुरू किया जिसमे सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल201 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, सीओ सदर श्याम विश्नोई, बाबूलाल विश्नोई सीओ मांडलगढ़, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, निरमा विश्नोई एसडीएम शाहपुरा, डॉ0 सुमन विश्नोई एवं चारों वार्डो के पार्षदों की उपस्थिति रही

Next Story