पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति ने निकली कावड़ यात्रा

पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति ने निकली कावड़ यात्रा
X

भीलवाड़सा। पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास से महंत मोहन शरण महाराज के सानिध्य एवं समिति अध्यक्ष अरुण कुमार राय के नेतृत्व में किया गया। समिति के प्रवक्ता रोशन सिंह ने बताया हरिद्वार, पुष्कर एवं त्रिवेणी सरोवर के मिश्रित जल द्वारा वैदिक एवं आध्यात्मिक पद्धति से 1251 कावड़ियों के साथ श्री निंबार्क आश्रम गांधीनगर से शुरू हुई कावड़ यात्रा का हरनी महादेव मंदिर प्रांगण पहुंचकर समापन हुआ।

कावड़ यात्रा की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक अशोक कोठारी, विशिष्ट अतिथि बनवारी शरण महाराज, बाबू गिरी महाराज, संतदास महाराज, निश्चयानंद महाराज, मुरारी पांडे महाराज, हरिदास महाराज, भाजपा नेता बृजराज कृष्ण उपाध्याय, भाजपा नेता आजाद शर्मा, कांग्रेस नेत्री मंजू पोखरना, एलएनजे ग्रुप ओएसडी रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में वैदिक मंत्र उच्चारण एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया।

शहर में कावड़ यात्रा का स्वागत श्री निंबार्क सेवा समिति, गणेश मंदिर समिति, युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़, श्याम मंदिर सेवा समिति, पंचमुखी विकास समिति, गांधीनगर बसंत विहार महिला मंडल द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया । इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी रजनीश वर्मा, विजयानंद झा, अशोक सिंह, अरुण कुमार राय, हंसराज यादव, संजय सिंह, दिनेश साहनी, विक्रम झा, ओम प्रकाश सिंह, सुरेश चंद्रवंशी, कृष्णा महतो, कामेन्द्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, बबलू सिंह, रोशन सिंह, कृष्णानंद महाराज, सुजीत पुरी, श्रवण कुमार यादव, आकाश झा, फुलेंद्र गुप्ता, राधा मोहन यादव, सुगान्थी शाह, अनुराधा झा, रमावती देवी, शिल्पी सिंह, शांति चौधरी, रीता तिवारी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Next Story