पचरंगी तप अनुष्ठान संपन्न

पचरंगी तप अनुष्ठान संपन्न
X

भीलवाड़ा। साध्वी कीर्तिलता के सानिध्य में पचरंगी तप अनुष्ठान संपन्न हुआ। साध्वीवृन्द की प्रेरणा से भीलवाड़ा चातुर्मास में धर्म, ध्यान, तप त्याग की अच्छी धर्म आराधना हो रही है। साध्वी कीर्तिलता ने आज भाई बहिन के पवित्र प्रेम एवं रिश्ते की अटूट डोर के प्रतीक पर्व रक्षा बंधन पर विशेष प्रेरणादायी प्रवचन देते हुए राखी के तीन धागों पर आधारित कहानी के माध्यम से भाई बहिन का रिश्ता मज़बूत कैसे बने, कैसे यह त्यौहार खुशियों भरा हो इस पर सुंदर शब्दों के साथ व्याख्यान दिया।

तप की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा कि तप कर्म निर्जरा का उत्तम साधन है।तप अनिष्ट का नाशक व सुख का हेतु है। तपस्या मंगलकारी कल्याणदायक होती है।आत्मा की उज्ज्वलता के साथ यह व्यक्ति के जीवन को निखारकर संयम की राह प्रशस्त करती है। सामायिक व मौन की पचरंगी के साथ अनेक आध्यात्मिक गतिविधियों से जुड़कर श्रावक समाज लाभान्वित हो रहा है। साध्वी शांतिलता पूनम प्रभा श्रेष्ठ प्रभा ने सामूहिक रूप से पचरंगी तपस्या में सहभागी बने तपस्वियों की अनुमोदना में गीतिका का संगान किया। प्रचार प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि सभा अध्यक्ष जसराज चोरडिया, मंत्री योगेश चण्डालिया, महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड, मंत्री अमिता बाबेल, तेयूप अध्यक्ष पीयूष रांका एवं श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही। पचरंगी तप में सहभागी तपस्वियों ने सामूहिक प्रत्याख्यान किया।

Next Story