श्री नामदेव समाज सेवा समिति की कार्यकारिणी का विस्तार
भीलवाड़ा। श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा), मुख्यालय की कार्यकारिणी विस्तार की बैठक आयोजित हुई। बैठक अध्यक्ष बालमुकुन्द तोलम्बिया तथा नगर शाखा के अध्यक्ष श्यामलाल छापरवाल, छीपा समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र मलतानी के मुख्य आतिथ्य में श्री गोपाल नामदेव मंदिर, सांगानेर में सम्पन्न हुई, महामंत्री कृष्ण कुमार बुला-शाहपुरा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष की अनुशंसा पर कार्यकारिणी का विस्तार किया।
जिसमें भँवर लाल तोलम्बिया (आगूंचा)-वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैलाश चन्द्र पीला (शाहपुरा)-सह महामंत्री, सुशील छापरवाल (आरणी) सह कोषाध्यक्ष, प्रदीप लुंडर (काछोला)-सचिव एवं सोशल मीडिया प्रभारी, कवि ओमप्रकाश हरगण"उज्जवल"-साहित्यक एवं सांस्कृतिक मंत्री, आनंद प्रकाश वेदी-जिलाध्यक्ष (उदयपुर), उदयलाल छापरवाल-जिलाध्यक्ष (भीलवाड़ा), दिनेश चंद्र जी ठाडा-जिलाध्यक्ष (राजसमंद) आदि नियुक्त किए गये।