क्षत्राणियों ने हर्षौल्लास के साथ मनाया लहरिया उत्सव
X
भीलवाड़ा। श्रावण मास के पवित्र महीने में राजपूत समाज की महिलाओं ने बड़े ही धूमधाम से लहरिया महोत्सव मनाया।
पुर रोड़ स्थित एक निजी होटल में सोमवार को क्षत्राणियों ने यह लहरिया उत्सव मनाया। इस दौरान डीजे की धुन पर बज रहे राजस्थानी गीतों पर ये महिलायें खूब थिरकी।
इस अवसर पर राजश्री चौहान, पूनम नरुका, मन्नु कँवर, पूनम कँवर, टीना गौड, गायत्री कँवर, घनश्याम कँवर, अनिता कँवर, जयश्री कँवर, राजश्री कँवर, नीलम कँवर, रेणु कँवर व टीना कँवर आदि माहिलायें मौजूद रही।
Next Story