अमरनाथ यात्रा कर लौट भक्तों का किया स्वागत

अमरनाथ यात्रा कर लौट भक्तों का किया स्वागत
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) निकटवर्ती बड़ला ग्राम पंचायत मुख्यालय से बाबा अमरनाथ की यात्रा कर वापस लौटने पर ग्राम पंचायत के द्वारा भक्तों का स्वागत किया गया, आज सोमवार को ग्राम पंचायत कार्यालय पर सरपंच शिवराज जाट, दिनेश खालिया एवं ग्राम वासियों द्वारा बाबा अमरनाथ की यात्रा से सकुशल यात्रा करके वापस लौटने वाले यात्रियों बद्रीलाल साहू, भेरू लाल शर्मा, सत्यनारायण वैष्णव, भगवान वैष्णव, शिवनारायण साहू, राजेश बलाई, राधेश्याम जाट, नंद किशोर साहू, रामगोपाल जाट, मोहन साहू, विनोद बलाई का स्वागत सत्कार किया गया, सभी यात्रियों ने आभार व्यक्त करते हुए सरपंच शिवराज जाट को माला व साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया और समस्त ग्राम वासियों का आभार धन्यवाद किया, इस अवसर पर ठा. शैतान सिंह, श्याम लाल शर्मा, अंबा लाल गाडरी, विक्रम सिंह, शिवराज जाट, रतन वैष्णव, धारा सिंह, सत्यनारायण जाट, सावंर जाट, आत्माराम शर्मा, नेमीचंद जाट, भंवर जाट, जेठमल जाट, देवा लाल जाट, शंकर गाडरी, सीताराम वैष्णव आदि ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Next Story