यूनेस्को ने एक शाम देश के नाम देशभक्ति कार्यक्रम का किया आयोजन
भीलवाड़ा। जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा एवं अपना संस्थान द्वारा आजादी के महामहोत्सव स्वतत्रंता दिवस पर ‘‘एक शाम देश के नाम’’ देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद के टाउन हाल में किया गया।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि आजादी के महोत्सव समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। ‘आयो रे आयो मारो ढोलना’, ‘कदमों से कदम मिलते है, जब ऐसे हम चलते है तो दुश्मन के दिल हिलते है’, ‘केसरिया बालम’, ‘जय भारती वंदे भारती’, ‘लहारा दो...परचम लहरा दो’, बुंदेली हर बोली को वह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी वो मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी’ जैसी कई प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा जगा दिया।
इस अवसर पर स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में देशभक्ति होना आवश्यक है। समारोह में समाजसेविका पुष्पा गोखरू, मंजू पोखरना, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड बतौर अतिथि उपस्थित थे।
रा.बा.उ.मा.वि. के अवधेश, सेठ मुरलीधर मानसिंहका माध्यमिक विद्यालय कीे संस्था प्रधान आशा लढा, भीमगंज विद्यालय के संस्थान प्रधान सुधीर पीपाड़ा सहित सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आंगतुक अतिथियों का स्वागत सम्मान जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, अपना संस्थान के प्रदेश सचिव विनोद मेलाना, अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़, साधना मेलाना ने किया।
इस अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, कमलेश जाजू, पुष्पा सुराणा, विद्यासागर सुराणा, विशाल विजयवर्गीय, हरनारायण माली, शंकर लाल गोयल, संजय शर्मा, अध्यापक शांति लाल छापरवाल, चिरंजीलाल टांक, मधुबाला महाजन, दिनेश अरोडा, ओम उज्ज्वल, विजय कोठारी, रामचंद्र मून्दड़ा, गोपाल विजयवर्गीय सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे।