ग्रीनवैली स्कूल में "एक पौधा, पर्यावरण संवर्धन अभियान" कार्यक्रम आयोजित

ग्रीनवैली स्कूल में एक पौधा, पर्यावरण संवर्धन अभियान कार्यक्रम आयोजित
X

भीलवाड़ाl ग्रीनवैली विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा "एक पौधा:पर्यावरण संवर्धन अभियान" कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लियाl कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया, DO भीलवाड़ा महेश पारीक, पार्षद सागर पांडे वार्ड नंबर 48 के सानिध्य में पांसल चौराहा प्रताप सर्कल पर संपन्न की गई l विद्यार्थियों में हेड बॉय आर्यन पुरोहित, हेडगर्ल कृति नुवाल, केशव पारीक, आकाश निमावत, एंजेल, अदितिराज, भव्य व्यास, ध्रुव प्रजापत, सौम्या अग्रवाल, डेजल भट्ट, रुद्र, ध्रुवीत बिश्नोई, राहुल खारोल, चारवी माहेश्वरी, स्वरा माहेश्वरी ने निशुल्क पौधों का वितरण किया l

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बताया कि पेड़ - पौधे हमारे जीवन की रीढ की हड्डी की तरह होते हैं और उन्होंने माना कि वृक्षारोपण करना हमारे मूल कर्तव्यों में से एक है ,पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पेड़ - पौधे लगाना बहुत ही आवश्यक है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हम भविष्य की पीढ़ी के लिए पेड़ - पौधों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने का सफलतम कार्य करें l

विद्यार्थियों एवम् अभिभावको से वृक्षों को अमूल्य निधि के रूप में सहेज कर रखने का संकल्प- पत्र लिया और संकल्प- पत्र द्वारा भीलवाड़ा वासियों को निशुल्क एक पौधे के पालन पोषण की जिम्मेदारी दी गई l विद्यार्थी एवं अभिभावको ने खास उत्साह से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लियाl अभिभावकों ने कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पर्यावरण के प्रति एक सराहनीय कदम के रूप में माना l

अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावको एवं भीलवाड़ा वासियों को शुभकामना एवं बधाई दी, साथ ही उन्होंने बताया कि 1000 पौधे निशुल्क वितरित किए गए हैं, जो हमारी प्रकृति के संतुलन में महत्वपूर्ण एवं निर्णायक भूमिका निभाएंगे l

Next Story