विकसित भारत का मंत्र, नशे से स्वतंत्र' की थीम पर सेमिनार का आयोजन

विकसित भारत का मंत्र, नशे से स्वतंत्र की थीम पर सेमिनार का आयोजन
X

रायपुर (किशन खटीक) राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र' की थीम पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों सहित स्टाफ को शपथ दिलवाई गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार गोरा ने बताया की देशभर में मादक द्रव्यों के सेवन जैसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत आज से 4 वर्ष पूर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर एक पहल एवं अभियान के रूप में की गई थी। आज हम इस अभियान के लांच होने के पांच में वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। नशा एक सामाजिक बुराई है, जिससे समाज में अनेक विकृतियों जन्म ले रही हैं। अतः हम सभी को मिलकर इस सामाजिक बुराई के खात्मे हेतु प्रयास करने चाहिए। आज आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं एवं नारी के प्रति समाज में हो रहे अत्याचारों के कारणों का अन्वेषण करने पर अधिकतर मामलों के मूल में नशा जिम्मेदार पाया गया है। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों सहित स्थानीय महावि‌द्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Next Story