डीएमएफटी फंड खर्च को लेकर प्रस्ताव जनहित में बनाएं- जिला कलक्टर
भीलवाड़ा। ड्रिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इसमें विधानसभा क्षेत्रवार विकास कार्यों के लिए डीएमएफटी द्वारा जारी किए गए फंड से संबंधित विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने विभागों से संबंधित आवश्यक प्रकृति के कार्य जिन्हे आगामी गवर्निंग काउंसिल में शामिल किया जाना है के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव भिजवाने को कहा।
इस बैठक का उद्देश्य डीएमएफटी के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना और लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश देना था। बैठक में ट्रस्ट के सदस्य सचिव खनि अभियन्ता चंदन कुमार, कोषाधिकारी टीना रोलानिया एवं मैनेजिंग कमेटी के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने प्रत्येक विभाग द्वारा किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की और उन कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएमएफटी मद में कुल प्राप्त राशि, कुल व्यय राशि, शेष राशि, स्वीकृति कार्यों पर विभागवार व्यय राशि, स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य, लंबित कार्य आदि की विस्तार से समीक्षा की।