सदाशिव महादेव का महाकाल जैसा किया विशेष श्रृंगार

सदाशिव महादेव का महाकाल जैसा किया विशेष श्रृंगार
X

गुरला। नेशनल हाईवे स्थित गुरला में सहकारी समिति के बाजार में सावन के चोथे सोमवार को गाँव के सावन पर सभी शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना एवं अभिषेक किए गए। वहीं दिनभर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। गुरला स्थित सदा शिव महादेव मंदिर पर सुबह पांच बजे से ही हवन एवं अनुष्ठान शुरू हो गए। वहीं गुरलाँ बाजार में स्थित सदा शिव मंदिर में भगवान भोले नाथ का महाकाल के रूप विशेष शृंगार किया गया। पुजारी सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि श्रावण मास के पुरे महीने में सदा शिव मंदिर में विशेष पुजा अर्चना की जाती है।

Next Story