नाला निर्माण में बरती लापरवाही बरतने से स्कूल की दीवार गिरी

X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। शहर में ज्योति नगर स्थित सरकारी स्कूल में नवनिर्मित दीवार गिर गई। हालांकि किसी प्रकार का कोई गंभीर हादसा घटित नहीं हुआ, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने दीवार से सटकर नाला बना रहे ठेकेदार लापरवाही का आरोप लगाया है।

प्रधानाध्यापक दिनेश काबरा ने बताया कि हमने एमएलए कोटे से स्कूल में बाउंड्री निर्माण स्वीकृत कराया था। जिसके तहत काम कराया गया। दीवार का काम होने के बाद दीवार से सटाकर नाला निर्माण के लिए जमीन खोदी गई। जिसके डेढ महीने बाद भी नाला निर्माण पूरा नहीं हुआ, और बारिश में पानी भरने के बाद दीवार की नींव कमजोर होकर गिर गई। उन्होंने बताया कि उक्त समस्या के संबंध में नगर परिषद में अधिकारियों को अवगत भी करा दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और अब दीवार गिर गई जिसके चलते करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है, अब इसकी भरपाई कौन करेगा।

Next Story