भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डा .एस.आर. रंगनाथन की जयंती मनाई
भीलवाड़ा । भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डा0एस.आर. रंगनाथन की जयंती सोमवार को राजस्थान के सबसे बडे राजकीय 1विद्यालय सेमुमा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में नई प्राप्त पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाकर मनाई गई। पुस्तकों संबंधित कविता पुस्तकें “तुम्हें कुछ कहना चाहती हैं “छात्रा हर्षिता जेठानी एवं पुस्तकें एक कोने में.. छात्रा अंशिका तिवारी ने प्रस्तुत की,अनेक छात्राओं ने अनमोल वचन के माध्यम से किताबों के महत्व को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज पुस्तकालय प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने छात्राओं को प्रेरणास्पद बातें बताई,कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि गौशाला व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत ने छात्राओं को अपना लक्ष्य ऊँचा रख कर उसको प्राप्त करने हेतु एकाग्रचित्त होकर पढ़ने की सलाह दी विद्यालय की प्रभारी निधि यादव,विजया शर्मा ,साँवल कुमार ओझा,महात्मा गाँधी विद्यालय लेबर कॉलोनी भीलवाड़ा के पुस्तकालयाध्यक्ष गौरव शर्मा ने अपने उदबोधन में पुस्तकों के महत्व वर्तमान युग की महती आवश्यकता बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत कुमार पोरवाल ने की। पुस्तकालय अध्यक्ष देवी लाल जाट ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. एस.आर.रंगनाथन द्वारा प्रदिपादित पुस्तकालय विज्ञान के पाँच सिद्धांत को विस्तार से समझाते हुए छात्राओं को सदैव अच्छी पुस्तकें पढ़ने का आह्वान किया। विद्यालय की छात्राओं ने प्रदर्शित नई पुस्तकों का अवलोकन कर पुस्तकों के प्रति अपनी जिज्ञासा प्रकट की।