श्रीसांवरिया हनुमानजी मंदिर ट्रस्ट का गठन, महंत बाबू गिरी संरक्षक एवं राणावत अध्यक्ष नियुक्त
कारोई (जगदीश माली) । श्री सांवरिया हनुमान मंदिर कारोई के मंदिर ट्रस्ट का गठन रविवार शाम मंदिर परिसर में महंत बाबू गिरी के सानिध्य में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक में ट्रस्ट के संस्थापक एवं संरक्षण महंत बाबू गिरी के साथ अध्यक्ष नटराज सिंह राणावत को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर महंत बाबू गिरी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर थे। ट्रस्ट मंडल में बंसीलाल सुखवाल, बलवंत सिंह राणावत, शिव समदानी, पंडित ओमप्रकाश व्यास, विकास त्रिपाठी, नंदकिशोर कुमावत, अशोक सोनी, नारायण कुमावत, गहरी लाल गाडरी, रामचंद्र सुवालका, निरंजन सुखवाल, जमनालाल तेली, जगदीश माली, नारायण लोहार, शंकर नाथ योगी, प्रभु लाल कुमावत, सुरेश ईनाणी, खेमराज कुमावत, जगदीश चंद्र बहेड़िया, महावीर प्रसाद अग्रवाल, रमेश बंसल, गजानन बजाज, पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, डॉक्टर उमाशंकर पारीक, नरेश गिरी महाराज, कृष्ण गोपाल बंसल, बृजेश काकानी, दिलीप कोगटा, कन्हैयालाल सोमानी को ट्रस्टी के रूप में शामिल किया गया।
यही मंडल में समाज के विभिन्न वर्गों के 51 सदस्य भी शामिल किए गए हैं। संस्थापक महंत बाबू गिरी ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए मंदिर निर्माण से जुड़ी प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि ट्रस्ट का संचालन सभी के मार्गदर्शन व सहयोग से करते हुए यह मंदिर पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान कायम करें ऐसा प्रयास किया जाएगा। ट्रस्ट अध्यक्ष नटराज सिंह राणावत ने सभी का आभार जताया।