रूपाहेली कला में कृष्ण भोग का आयोजन
X
भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपाहेली कला में कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मोनिका गुर्जर एवं समस्त स्टाफ द्वारा भामाशाहों का स्वागत सत्कार किया गया। व्याख्याता दानाराम गुर्जर ने भामाशाहों से संवाद के दौरान अवगत करवाया की विद्यालय में दिया गया दान मंदिरों में दिए गए दान से 10 गुना ज्यादा फलीभूत होता है। कार्यक्रम के दौरान भवानी सिंह राठौड़, सरपंच भेरुलाल पाराशर, ओम खटीक, राहुल खटीक, मूलचंद रायका, रामलाल बेरवा, दिनेश गुर्जर, सांवर बुनकर, चंपालाल गुर्जर, दिनेश माली, मोती रायका, श्याम, रमेश पारीक, सुरेश माली आदि मौजूद थे।
Next Story