घर से कोर्ट जाने की कहकर निकला युवक लापता
X
भीलवाड़ा संपत माली। घर से कोर्ट जाने की कहकर निकला गायत्रीनगर का एक युवक लापता हो गया। पिता ने प्रताप नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
गायत्रीनगर निवासी भैंरूलाल 47 पुत्र रामेश्वरलाल शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा राजू शर्मा 24, सात अगस्त को दोपहर तीन बजे घर से कोर्ट जाने की कहकर निकला जो लौटकर नहीं आया। परिजनों ने अपनेस्तर पर राजू के बारे में उसके मित्रों, पारिवारिक सदस्यों व मिलने वालों से पूछताछ की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने भैंरू की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता राजू की तलाश शुरु कर दी।
Next Story