कोली समाज विकास, विवाह समिति ने किया पूर्व मंत्री जाट का स्वागत

कोली समाज विकास, विवाह समिति ने किया पूर्व मंत्री जाट का स्वागत
X

भीलवाड़ा। कोली समाज विकास एवं सामूहिक विवाह समिति के तत्वावधान में कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया। यूथ कांग्रेस नेता रवि कोली ने बताया कि पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा के दौरान जाट का साफा पहनाकर अभिनंदन किया और पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान सचिव डूंगरमल लोरवाडिय़ा, कानूनी सलाहकार पूसा लाल कोली, फतेहलाल कोली राजमल फतेहपुरिया सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।

Next Story