ऋण मुक्तेश्वर महादेव मेले में उमड़े भक्त

ऋण मुक्तेश्वर महादेव मेले में उमड़े भक्त
X

शाहपुरा (भैरू लाल लक्षकार) लसाडिया ग्राम पंचायत के देवपुरी गांव में सावण माह के चौथे सोमवार को ऋण मुक्तेश्वर महादेव का मेला भरा मेले में सैकड़ो श्रद्धालुओ ने भाग लिया। समाजसेवी संजय मंत्री ने बताया की ऋण मुक्तेश्वर महादेव के चने की दाल चढ़ाने मात्र से मन्नत पूरी होती है बहुत पुरानी मूर्ति है चमत्कारी मूर्ति है लोगों को हुजूम देखने को मिलता है। मान्यता है कि यहां भगवान दर्शन मात्र से ही इंसान का हर कर्ज माफ कर देते हैं।

सौमवार को खास महत्व रहता है यहां रोज श्रद्धालुओं के भीड़ काफी रहती है। ऋणमुक्तेश्वर महादेव के बारे में गणपत गिरी महाराज कहते हैं कि अगर आपके ऊपर कर्ज है और हर तरह के उपाय के बाद भी ये नहीं उतर पा रहा है, तो भगवान ऋणमुक्तेश्वर की शरण में सोमवार को जाने से लाभ मिलता है। शीघ्र ही आप अपने ऊपर चढ़े हर प्रकार के कर्ज के बोझ से मुक्ति पा जाते हैं।

Next Story