देशभक्ति का जमेगा रंग, शहर में मंगलवार को भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा

देशभक्ति का जमेगा रंग, शहर में मंगलवार को भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा
X

भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला संगठन आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में करेगी, साथ ही आज शहर में जिला भाजपा द्वारा युवा मोर्चा के बैनर तले तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा जिले भर में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान 13 से प्रारंभ करेगी जिसकी तैयारियों को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के दिशा निर्देशन में अंतिम रूप दिया गया। अभियान के तहत जिले की सभी विधानसभाओं में घर घर तिरंगा पहुंचाकर देशभक्ति का संदेश दिया जाएगा।

इसी के साथ आज दिनांक 13 अगस्त को दोपहर 3 बजे शहर में जिला भाजपा द्वारा युवा मोर्चा के बैनर तले तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी जो सांगानेरी गेट शहीद चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई अंबेडकर सर्किल पर समाप्त होगी।

Next Story