बड़ी हरनी से निकाली कावड् यात्रा
भीलवाड़ा । बड़ी हरनी गाँव में पार्षद संजु देवी जाट के नेतृत्व में सेंकडों महिलाओं द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई जो हरनी महादेव मंदिर पहुँच कर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर संपन्न हुई। कावड़ यात्रा में पूर्व पार्षद सुगना देवी तेली,लाली देवी जाट,विनोद देवी जाट,सुमन देवी जाट,माया जाट,कृष्णा जाट,मीनू जाट,अनिता जाट सहित कई महिलाओं ने भाग लिया।
Next Story