सिंगोली चारभुजा का किया अभिषेक

आकोला (रमेश चंद्र डाड) मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरि हर धाम सिंगोली चारभुजा के मन्दिर में देवस्थान विभाग की ओर से प्रदेश में खुशहाली के लिए विशेष अभिषेक किया गया। पंडित चम्पा लाल शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया। पुजारी शिव कुमार पाराशर ने प्रतिमा का श्रृंगार कर आरती की।

इस अवसर पर मन्दिर भण्डारी अर्जुन सिंह सोलंकी, मन्दिर भण्डारी सुरेन्द्र कुमार पाराशर, राजेन्द्र सिंह पुरावत,सरपंच राकेश कुमार आर्य , उप सरपंच लादू लाल वर्मा,राधेश्याम सेन सहित प्रबुद्धजन मोजूद रहे।

Next Story