बांग्लादेशी आतंकवादियों को सद्बुद्धि देने व अच्छी वर्षा की कामना को किया सुंदरकाण्ड पाठ, भजन संध्या व छप्पन भोग का आयोजन
भीलवाड़ा । विद्युुत नगर नेहरू रोड भीलवाड़ा में बांग्लादेशी आतंकवादियों को सद्बुद्धि देने,सर्वजन हिताय अच्छी वर्षा की कामना को लेकर सत्यनारायण डोडिया के संयोजन में सुंदरकाण्ड पाठ, भजन संध्या व छप्पन भोग का आयोजन किया गया। स्थानीय भजनगायिका रीमा सामरिया राधा डोडिया व भजन प्रवाहक रामनारायण सामरिया के भगवान सांवरिया सेठ भोलेनाथ व हनुमान जी के गाये सुमधुर सुंदरकाण्ड व भजनों ने श्रोताओं को देर रात तक रोके रखा।रामेश्वरलाल सामरिया शांतिलाल जागेटिया कैलाशचंद्र सामरिया सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाव नृत्य प्रस्तुत किया। भगवान राम का फूलों से दरबार सजाया गया। फूलों के झूले में झूलते बालकृष्ण की सजीव झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। फलों मिठाईयों विभिन्न तरह की नमकीन तथा सूखामेवा आदि का छप्पन भोग ठाकुरजी को धराकर महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
महिला मंडल की इन्द्रा जागेटिया कंचन सामरिया पार्वती बिड़ला यशोदा लाठी सपना बाहेती सहित संजय कोलोनी की श्रृद्धालु महिलाओं ने गरबा रास का प्रदर्शन कर ठाकुरजी को रिझाया।संजय कोलोनी की महेश नगर, विद्युत नगर बांसवाली गली खेडाखूंट बालाजी सहित सभी गलियों के गणमान्य नागरिक व महिलाओं ने उपस्थित होकर भजन संध्या को सफल बनाया ।कार्यक्रम प्रेरक वरिष्ठ सदस्या हगामीबाई सामरिया ने आशीर्वाद के साथ आभार प्रदर्शन किया ।