हाईवे बना गोशाला, कदम-कदम पर गायों का डेरा, वाहन चालक परेशान

हाईवे बना गोशाला, कदम-कदम पर गायों का डेरा, वाहन चालक परेशान
X

रायला (लकी शर्मा) नेशनल हाइवे 48 पर इन दिनों आवारा पशुओं का जमावड़ा दुर्घटनाओं का सबब बनता जा रहा है। अधिकतर गोवंश बीच हाइवे पर बैठे रहते है। अचानक वाहन के सामने आने पर चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। दिन के समय में तो ये जानवर नजर आ जाते है, लेकिन रात के समय दिखाई भी नहीं देते। आलम यह है कि हाईवे के दोनों ओर आधी सड़क पर कब्जा जमाए रहते हैं। इन दुर्घटनाओं में दर्जनों पशुओं की भी मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि हाईवे से प्रतिदिन आला अफसर और राजनेता गुजरते हैं, लेकिन गोवंश से जुड़ी समस्या के समाधान को लेकर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं है।

नेशनल हाइवे 48 पर आवारा पशु 24घंटे बीच सड़क पर बैठने के कारण आए दिन दुर्घटना होने का ख़तरा बना रहता है। सड़क पर बैठने के कारण आवारा गोवंश ने कई बार दुपहिया वाहन चालकों को चोटिल कर दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि आवारा पशु एवं गोवंश सड़क एवं हाइवे पर ट्रैफिक एवं वाहन चालकों के लिए परेशानी एवं दुर्घटना का सबब बन रहा है। ऐसे में इन्हें हटाकर सुरक्षित गौशाला को भेजा जाए।

Next Story