अतिथि से भागवत चर्चा जरूर करें- स्वामी चैतन्यानंद
भीलवाड़ा। रामधाम में चातुर्मास प्रवचन देते हुए स्वामी चैतन्यानंद महाराज ने कहा कि घर आए अतिथि से सांसारिक जगत की चर्चा के साथ-साथ भागवत चर्चा भी बहुत जरूरी है। घर आने वाला अतिथि हमें प्रणाम करें उनसे पहले हम उन्हें प्रणाम करें यह हमारे अंदर भाव होना चाहिए। भगवान के प्राकृतियों से पहले नारद मने भी उनका अभिवादन किया। गृहस्थी अपने जीवन में स्वाध्याय, पूर्वजों की तिथि पर तर्पण, देवयज्ञ, पशु पक्षियों को दाना पानी, अतिथि सेवा जरूर करें।
श्री राम धाम रामायण मंडल ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि श्रावण मास के चलते शिवालय में भगवान शिव के परिवार के नियमित अभिषेक कुछ श्रृंगार में छोटे-छोटे बच्चे भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। बच्चे शिव परिवार को जल चढ़ाकर और गायों को चारा खिलाकर स्कूल जा रहे हैं। प्रवचन के प्रारंभ में महाराजश्री का माल्यार्पण कर आशीर्वाद उमेश तिवारी, कृष्ण गोपाल कचोलिया, भवानीशंकर, सुभाष बिरला, नंदू भाई लड्ढा ने लिया। बुधवार को स्वामी चैतन्यानंद महाराज सुबह 8:00 बजे आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय शास्त्री नगर में बच्चों को संबोधित करेंगे।