बैठक में जलझूलनी एकादशी मेले पर की चर्चा

भीलवाड़ा। माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की बैठक हुई। बैठक में 14 सितंबर को माधव गौशाला में भरने वाले जलझूलनी ने एकादशी मेले की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा की गई। बताया गया कि 14 सितंबर को जलझूलनी एकादशी पर नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर से बेवाण निकाला जाएगा। दर्शन के लिए नई विशेष व्यवस्था रहेगी। वृन्दावन के कलाकार झांकिया सजायेंगे। मंदिर में 15 अगस्त को भगवान सांवलिया सेठ को विशेष तिरंगे की पोशाक धारण कराई जाएगी। मंदिर परिसर को तिरंगे झंडों से सजाया जाएगा। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के पहले पूरे मंदिर परिसर में राखियाँ बांधी जाएगी। भगवान को राखियों से तैयार पोशाक धारण कराई जाएगी। पंचवटी पौधारोपण किया जाएगा।

26 अगस्त जन्माष्टमी पर मंदिर में भव्य झाँकिया सजाई जाएगी। भगवान श्री कृष्ण के कट आउट बनेंगे। पुर, नौगांवा, गाडरमाला युवा साँवरिया शक्ति झाँकिया सजाएंगे। 22 अगस्त को तीज पर लहरिया श्रृंगार और 28 अगस्त को 11 पंडितों के मंत्रोचार के बीच गणेश महायज्ञ होगा। बनारस की तर्ज पर महा आरती की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। बैठक में डीपी अग्रवाल, सत्यप्रकाश गगड़, अशोक बाहेती, हेमंत शर्मा, गिरिराज काबरा, अशोक चौहान, गणेश सुथार को व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। उधर सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ का श्रावण मास के चलते रोज नया श्रृंगार किया गया। भक्त दर्शन के साथ ही ठाकुर जी को झूले में झुला रहे है । सावन मास में मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है।

Next Story