तिरंगा सम्मान की दिलाई शपथ

तिरंगा सम्मान की दिलाई शपथ
X

बिजौलियां। आजादी का अमृत महोत्वस के अंतर्गत चलाये जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राजकीय आयुर्वेद औषधालय आँट, ग्रामपंचायत मकरेडी एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय आँट में संयुकय रूप में सम्मान तिरंगा शपथ दिलाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों और अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक शपथ लेते हुए ध्वज संहिता का पालन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार नागर द्वारा उपस्थितजनों को सम्मान तिरंगा शपथ ‘‘मैं भारत का नागरिक हूॅ, तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है, राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश का गौरव है, जो हर नागरिक में देशभक्ति की भावना जगाता है। मैं सत्यनिष्ठा से अपने देश और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने का संकल्प लेता हूॅ। मैं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिये भारत के ध्वज संहिता का पालन करूंगा‘‘ दिलवाई गई। इससे पूर्व कार्यालय स्टाफ द्वारा तिरंगा कैनवास पर हस्ताक्षर भी किये गये। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग से गोपाली धाकड़, पंचायत विभाग से सहायक सचिव भवानी लाल प्रजापत, विद्यालय से पप्पू लाल मीणा, योगेंद्र नागर, विद्यालय के बालक एवम बालिकाएं उपस्थित रहे।

Next Story