नहाने के लिए एनिकट में लगाई छलांग, जिंदा बाहर नहीं आ पाया युवक, साथी ने दी परिजनों को सूचना
भीलवाड़ा बीएचएन। भटेवर से मंडी के रास्ते गांव लौटने के दौरान नहाने के लिए कोठारी नदी पर बने एनिकट में नहाने के लिए कूदा युवक जिंदा बाहर नहीं आया। इसकी सूचना युवक के परिजनों को उसके साथी ने सूचना दी। सोमवार शाम की इस घटना के बाद मंगलवार सुबह शव को बाहर निकाला जा सका। रायपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने युवक की आंख के पास चोट होने और मोबाइल गायब होने की पुलिस से शिकायत की है।
रायपुर थाने के दीवान औंकार लाल ने बीएचएन को बताया कि करेड़ा थाने के चिलेश्वर गांव का राजूलाल 38 पुत्र भैंरूलाल राव अपने ही गांव के पप्पू भील के साथ भटेवर गया था। दोनों युवक बाइक पर भटेवर से सोमवार शाम मंडी के रास्ते अपने गांव बाइक से जा रहे थे। इस रास्ते पर कोठारी नदी पर बने एनिकट की दीवार पर राजू ने बाइक रोकी और साथी पप्पू से नहाने के लिए कहा। इस पर पप्पू ने मना कर दिया। राजू ने कपड़े उतारने के बाद एनिकट में छलांग लगा दी, जो बाहर नहीं निकला। यह देखकर पप्पू बाइक लेकर चिलेश्वर पहुंचा और राजू के परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन राजू को एनिकट से नहीं निकाला जा सका। सुबह करेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल अपने क्षेत्र में नहीं होने से रायपुर पुलिस को सूचना दी। इस पर दीवान औंकार लाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक शव तैरकर उपर आ चुका था। पुलिस ने शव को एनिकट से निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने राजू की आंख के पास चोट होने व उसका मोबाइल गायब होने की बात पुलिस से कही। पुलिस ने जांच का भरोसा दिलाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
एनिकट पर युवा बनाते हैं रील
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कोठारी नदी पर बने इस एनिकट पर युवा छलांग लगाते हुये की रील बनाते हैं। ऐसे में आशंका यह भी जताई गई कि रील बनाने के चक्कर में यह घटना घटी, हालांकि पप्पू ने ऐसी कोई जानकारी परिजनों को नहीं दी।