राज्य स्तरीय सोशल साइंस फेयर का मॉडल स्कूल पोटलां में हुआ आयोजन

राज्य स्तरीय सोशल साइंस फेयर का मॉडल स्कूल पोटलां में हुआ आयोजन
X

पोटलां। राज्य स्तरीय सोशल साइंस फेयर 2024 का आयोजन जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल पोटलां की मेजबानी में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई। जिसमें राजस्थान के विभिन्न मॉडल विद्यालयों से आए प्रधानाचार्यों, दल प्रभारियों और प्रतिभागियों सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के सहायक निदेशक नरेंद्र कुमार रहे तथा अध्यक्षता एसीबीईओ सहाड़ा अक्षय राज सिंह झाला ने की। विभिन्न प्रतिभागियों ने अंग्रेजी वाद विवाद एवं मॉडल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सहाड़ा रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक लादू लाल पितलिया तथा अध्यक्ष अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी योगेश पारीक रहे। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नवरतन बैरवा ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेडल से पुरस्कृत किया गया।

वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष और विपक्ष में मॉडल स्कूल झाड़ोल ने बाजी मारी। पक्ष में मॉडल स्कूल झाड़ोल, उदयपुर की छात्रा देवांगी पुरोहित प्रथम, मॉडल स्कूल निवाई, टोंक की छात्रा राशि कुल्हरी दूसरे तथा मॉडल स्कूल पोटलां की छात्रा नंदिनी छीपा तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह अंग्रेजी वाद - विवाद के विपक्ष में मॉडल स्कूल झाड़ोल के छात्र शीतल दवे पहले, मॉडल स्कूल ओसियां, जोधपुर की छात्रा कौशल्या दूसरे तथा तीसरे स्थान पर मॉडल स्कूल बसेरी, धौलपुर की छात्रा मोहिनी शर्मा रही।

मॉडल प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल छीपा बडौद, बारां के नकुल मीना और अवि गौतम पहले, मॉडल स्कूल निवाई, टोंक के हर्षवर्धन सिंह और मोहित पोसवाल दूसरे तथा मॉडल स्कूल आसींद के महावीर कुमावत और जय पुरोहित तीसरे स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में गोवर्धन लाल शर्मा सहाड़ा, गिरिराज सोमानी गंगापुर, मुरलीधर शर्मा रायथलियास, शंकर लाल जाट, रूप चंद सैनी गंगापुर, नवीन सैनी गंगापुर, अनिल लोहार गंगापुर, पप्पू लाल शर्मा भरक, सुनील जोशी गंगापुर के साथ ही अन्य भामाशाहों ने योगदान दिया। इन सभी को अध्यक्ष और मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

Next Story