ट्यूशन से स्कूटी पर घर लौट रही दो छात्राओं को डंपर ने लिया चपेट में, दोनों अस्पताल में भर्ती

By - bhilwara halchal |13 Aug 2024 6:50 PM IST
भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। ट्यूशन के बाद स्कूटी से घर लौट रही दो छात्राओं को आवरी माता मंदिर के पास डंपर ने चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों छात्रायें घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राधे नगर निवपासी निशा पुत्री रामपाल वैष्णव और मंगलपुरा निवासी मीना पुत्री बद्रीलाल जाट ट्यूशन के बाद स्कूटी से अपने घर जा रही थी। प्रताप नगर थाने के सामने आवरी माता मंदिर के पास डंपर ने इन छात्राओं को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों छात्रायें घायल हो गई, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
Next Story
