दुर्गावाहिनी ने मनाया अखंड भारत दिवस
X
भीलवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी के तत्वाधान में सर्व हिंदू समाज ने अखंड भारत दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत शहर के प्रबुद्ध जनों ने दीप प्रज्वलन करके किया दुर्गा वाहिनी की बहनों ने 14अगस्त की पूर्व संध्या पर कुम्भा सर्किल पर अखंड भारत दिवस को बड़े ही उत्साह एवं आकर्षक अखंड भारत की रंगोली चित्र बनाकर एवम दीपदान कर मनाया। अखंड भारत माता की आरती हुई। कार्यक्रम में दुर्गावाहिनी महानगर सयोजिका सोनल ओझा, सह सयोजिका शिवानी भरावा, ललिता, भावना, तनिष्का, सिमरन, शिवाक्षी, खुशी, लवली आदि बहने उपस्थित रही।
Next Story