मूक बधिर बच्चो को राखी बांध मन को सशक्त बनाने का दिया संदेश
भीलवाड़ा| प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में मूक बधिर विद्यालय में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस उपलक्ष में सभी विद्यार्थियों को राखी बांधी गई, उनका मुख मीठा कराया गया तथा प्रेरणादाई उद्बोधन के द्वारा मन को शक्तिशाली बनाने पर बल दिया गया | ब्रह्मा कुमारी तारा बहन ने कहा की रक्षाबंधन भाई बहन के स्नेह के अतिरिक्त प्रतिज्ञा का पर्व है, अतः हमें पांच बुराइयों को छोड़ना है और पांच अच्छाइयों को धारण करना है | आपने कहा कि हमें बुरा नहीं सोचना है, बुरा नहीं देखना है, बुरा नहीं सुनना है, बुरा नहीं करना है, और बुरा नहीं बोलना है | हमें 5 बातों को धारण करना है सभी के अंदर गुणों को देखना है और गुणों को धारण करना है, शिक्षक का रिगार्ड रखना है, कम बोलना है मीठा बोलना है और धीरे बोलना है |
ब्रह्माकुमारी तरुणा बहन ने विद्यार्थियों को आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने के लिया मोटिवेशनल कहानीयां सुनाई और कहां की हमें सदा खुश रहना, है कभी भी हीनता की भावना से ग्रसित नहीं होना है | आपने मन को सशक्त बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। सभी उद्बोधनों को विद्यालय की शिक्षिका द्वारा साइन लैंग्वेज में विद्यार्थियों को ट्रांसलेट कर समझाया गया | विद्यालय के सचिन बी सी लोगर नें प्रभु से वर लेने के लिए स्व रचित प्रार्थना सुनाई।
मुख बधिर विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर सान्तनो ने ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया । अमोलक भाई ने संस्था परिचय दिया। कार्यक्रम में 145 मूक बधिर विद्यार्थी एवं 15 नेत्रहीन विद्यार्थियों के अलावा 15 स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया लिया। ब्रह्माकुमारी तारा बहन, तरुणा बहन, ललिता बहन, इंदिरा बिल्लू, रेखा सोनी के द्वारा विद्यार्थियों को राखी बांधी गई तिलक लगाया गया एवं उनका मुख मीठा कराया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चे प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए |