जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्थान स्टाम्प अधिनियम 2004 के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिले की आवासीय, वाणिज्यिक एवं कृषि भूमि की दरों के पुनरीक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति (डी.एल.सी.) की बैठक आयोजित हुई।

बैठक मे सांसद दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, आसीन्द विधायक जब्बर सिंह सांखला, मांडलगढ़ विधायक, सहाड़ा विधायक लादुलाल पितलिया, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा एवं संबंधित पंचायत समितियो के प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रतन कुमार, उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक वृत्त श्री रामचन्द्र गरवा एवं संबंधित उपपंजीयकगण उपस्थित रहे।

उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक वृत्त ने वित्त (कर) एवं पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर द्वारा डी.एल.सी. दरों के निर्धारण के संबंध मे दिए गए दिशा निर्देशो एवं डी.एल.सी. रेशनलाइजेशन से कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया। उप पंजीयक द्वारा प्रस्तावित डी.एल.सी. दर पर कमेटी द्वारा विचार विमर्श बाद रामनगर, पुलिस लाइन जोन मे स्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कॉलोनी, गायत्री नगर प्रेम नगर कॉलोनी मे 20 प्रतिशत एवं अन्य क्षेत्रों मे 10 प्रतिशत वृद्धि का अनुमोदन करते हुए अन्य उप पंजीयक क्षेत्रों मे लगभग 2 से 20 प्रतिशत वृद्धि का अनुमोदन किया गया।

Next Story