सडक़ पर बैठे सात बछड़ों को कुचल गया वाहन, सभी की मौत
X
भीलवाड़ा बीएचएन । शाहपुरा में कादीसहणा टोल प्लाजा के नजदीक सडक़ पर बैठे सात बछड़ों को बीती रात किसी वाहन ने कुचल दिया। इस घटना में इन सभी बछड़ों की मौत हो गई।
शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह थाने हादसे की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां कादीसहणा टोल नाका के नजदीक सडक़ पर सात बछड़े कुचले हुये मृत मिले। पुलिस ने नगर परिषद के सहयोग से बछड़ों के शवों को कब्जे में ले लिया, जिनको बाद में दफना दिया गया।
Next Story