नाथा का खेड़ा स्कूल के ताले तोड़ कर चोर ले गए हजारों रुपए का माल

नाथा का खेड़ा स्कूल के ताले तोड़ कर चोर ले गए हजारों रुपए का माल
X

भीलवाड़ा (हलचल) पुर थाना अंतर्गत नाथा का खेड़ा राज के प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़कर भी थी रात को अज्ञात चोर हजारों रुपए का सामान चुरा ले गया



बताया गया है कि चोरों ने स्कूल के ताले तोड़कर पांच पंखे, गैस सिलेंडर दरिया और स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों को वितरण करने के लिए लाई गई सामग्री चुरा ले गए चोरी की जानकारी मिलने पर लक्ष्मण सिंह बबलू मुकेश सावर राजू, नाथू गुर्जर आदि पुर थाना पहुंचे और चोरी की रिपोर्ट पुलिस को दी है.

Next Story