गौसेवा रथों से घर-घर जाकर किया जाएगा तिरंगा वितरण

गौसेवा रथों से घर-घर जाकर किया जाएगा तिरंगा वितरण
X

भीलवाड़ा। श्री गौसेवा मित्रमण्डल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पंचवटी विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में “हर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत शहर विधायक अशोक कोठारी व सभापति राकेश पाठक के द्वारा गौ रथ पर तिरंगा झंडा लगा कर की गई। इस अवसर पर विधायक कोठारी ने कहा की तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है एवं हमें देशभक्ति के इस प्रतीत को आत्मसात् करते हुए इसे अवश्य फहराना चाहिए। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने उद्बोधन में कहा की गौसेवा मित्रमंडल के द्वारा घर घर जाकर झंडा वितरण का जो बीड़ा उठाया गया है, उससे परिषद के द्वारा झंडा वितरण अभियान को भी संबल मिलेगा व आज़ादी का पर्व मात्र स्थान विशेष पर ही ना मना कर सभी घरों में प्रत्येक नागरिक द्वारा झंडा फहरा कर मनाया जाएगा। इस अवसर पर कैलाश जिनगर द्वारा देशभक्ति गीत “चलो उतारे भारत माँ की आरती” की प्रस्तुति दी गयी।

गौसेवा मित्रमंडल के अध्यक्ष अमन शर्मा ने बताया की श्री गौसेवा मित्रमण्डल द्वारा गौसेवा रथों के माध्यम से संपूर्ण भीलवाड़ा क्षेत्र में घर - घर जाकर तिरंगा वितरित किया जाएगा व तिरंगा फहराने व उतारने के नियम को भी बताया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन गौसेवा मित्रमंडल के कार्यकारी अध्यक्ष शुभांशु जैन ने किया ।

इस अवसर पर संगठन संरक्षिका एवं पूर्व सभापति मंजु पोखराना, कांतिलाल जैन, बिलेश्वर डाड, सुनील शर्मा, पंचवटी विकास समिति के अध्यक्ष विक्रम झा, शुभम् शर्मा, अभिषेक चण्डालिया, देवराज सिंह, विनोद सिंह, गोवर्धन यादव, अनिल सोनी,शालीन अग्रवाल, सुनील नामदेव,अशोक जिनग़र, मुकेश लोट आदि उपस्थित रहे।

Next Story