ज्ञानवर्द्धक रोचक गेम प्रतियोगिता आयोजित
X
भीलवाड़ा। साध्वीश्री कीर्तिलता के सानिध्य एवं तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में साध्वी पूनमप्रभा द्वारा रोचक ज्ञानवृद्धक गेम प्रतियोगिता पासिंग द बॉल आयोजित की गई। गेम में बच्चे ,बुजुर्ग सभी वर्ग ने उत्साह से भाग लिया। इसमें प्रथम मैना कांठेड़, द्वितीय राकेश कोठारी, तृतीय शोभना सिरोहिया रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को महिला मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। साध्वीश्री की प्रेरणा से धर्मेंद्र छाजेड के आज 26 की तपस्या निरंतर गतिमान है। प्रचार प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि वे कई वर्षों से तपस्या के क्षेत्र में सक्रिय है। तेरापंथ महिला मंडल ने आपके इस विरल तप की अनुमोदना चौबीसी संगान द्वारा की।
Next Story