तिरंगा यात्रा का भादू में किया स्वागत

तिरंगा यात्रा का भादू में किया स्वागत
X

भादू (भेरूलाल गर्ग)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर देशव्यापी हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया। मांडल विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई। भादू गांव में यात्रा में शामिल लोगों ने देशभक्ति गीतों की धुन के बीच भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष कर भादू को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा का पूरे मार्ग में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान भादू के ग्रामीणों और स्कूल के छात्रों में उत्साह नजर आया। भादू स्कूल के स्टाप व सभी छात्र और छात्राए और ग्रामीणों ने हाथ में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। मांडल विधायक उदय लाल भडाणा का भादु में स्वागत किया गया। भडाणा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का कार्यक्रम है। यह हमें देश की आन-बान-शान के लिए कुर्बान होने वालों को नमन करने के साथ हमारी देशभक्ति की भावना को मजबूत और जीवंत रखता है।

Next Story