डंपर में आग लगाने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

डंपर में आग लगाने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
X

सवाईपुर (सांवर वैष्णव) गत दिनों डंपर में आग लगाने के मामले में बड़लियास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच जनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस डिमांड पर भेजा गया । थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया की देवीलाल पिता नारायण लाल गुर्जर निवासी ईटावा, थाना पारसोली, जिला चित्तौड़गढ़ ने 4 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरा डम्पर दिन मे करेड गांव भराव मे चलता है, 3 अगस्त शाम को वापस गांव आ रहा था। मनकडी के पास मुल्जिमान द्वारा मेरे डम्पर रूकवाया कर डम्पर की केबिन में पेट्रोल छीडक कर आग लगा दी, और हमने गाडी से कुदकर जान बचाई, आग से पुरा डम्पर जल गया।

उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर जांच शुरू की। मामले में पुलिस ने कमलेश पुत्र भैरूलाल, लक्ष्मण पुत्र रत्तीराम गुर्जर, मुकेश पुत्र देवालाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। ये तीनो लुहारिया थाना पारसोली जिला चित्तोडगढ के रहने वाले है। इनके अलावा विनोद पुत्र भंवर लाल जाति रायक उम्र 27 साल निवासी राजगढ थाना पारसोली जिला चित्तोडगढ व परमेश पिता राजाराम उम्र 24 साल निवासी कंवरपुरा थाना पारसोली जिला चित्तोडगढ को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो वाहन को जब्त किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में सिद्वार्थ प्रजापत थानाधिकारी, सुनिल कुमार हैड कानि, शैतान सिंह कानि, विनोद कुमार कानि आदि शामिल रहे।

Next Story