आजादी का महापर्व मनाने को लेकर थलकलां में जश्न का माहौल

X
By - भारत हलचल |14 Aug 2024 7:27 PM IST
काछोला। स्वतंत्रता दिवस महापर्व को लेकर थलकलां ग्राम पंचायत क्षेत्र में खुशियों का माहौल है। इस अवसर पर थलकलां में पूर्व पंचायत समिति सदस्य सम्पत शर्मा ने ग्रामीणों को भारतीय ध्वज तिरंगा घर घर तिरंगा फहराने के लिए दिए। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष घनश्याम पाराशर, एसडीएमसी सदस्य कैलाशचंद्र वैष्णव, नन्दलाल गुर्जर, गणेश गुर्जर, डेयरी सचिव श्रवण जाट, रामेश्वर गर्ग, दीपक पाराशर आदि मौजूद थे।
Next Story
