पेट्रोल छिडक़कर डंपर फूंकने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

पेट्रोल छिडक़कर डंपर फूंकने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार, दो वाहन जब्त
X

भीलवाड़ा बीएचएन। डंपर को रुकवाने के बाद पेट्रोल छिडक़कर आग लगाने के मामले में बड़लियास पुलिस ने 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात में काम लिये दो वाहन जब्त किये हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चित्तौडग़ढ़ जिले के ईटावा गांव के देवीलाल पुत्र नारायण गुर्जर ने चार अगस्त को थाने में रिपोर्ट दी कि उसका डंपर भराव में चलता है। तीन अगस्त की शाम को गांव जाते समय मनकड़ी गांव के पास कुछ लोगों ने डंपर को रुकवा लिया। इसके बाद पेट्रोल छिडक़ कर डंपर की केबिन को आग लगा दी। डंपर सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। वारदात को गंभीरता से लेते हुये जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने एक टीम गठित की। टीम ने अथक प्रयास के बाद 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपितों में लुहारिया, पारसोली निवासी कमलेश पुत्र भैंरूलाल, लक्ष्मण पुत्र रत्तीराम गुर्जर, राजगढ़, पारसोली निवासी मुकेश पुत्र देवा लाल गुर्जर व कंवरपुरा निवासी परमेश पुत्र राजाराम शामिल हैं। आरोपितों को दबोचने वाली टीम में बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत, दीवान सुनील कुमार, कांस्टेबल शैतान सिंह व विनोद कुमार शामिल थे।

Next Story