बाइक सवार की सडक़ हादसे और प्रौढ़ की संदिग्ध मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के अमरगढ़ में बाइक सवार की सडक़ हादसे में, जबकि मांडलगढ़ क्षेत्र के होड़ा मे एक प्रौढ़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

शक्करगढ़ पुलिस ने बताया कि अमरगढ़ के पास बाइक सवार व्यक्ति की बुधवार शाम को घटित सडक़ हादसे में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान नहीं हो पाई। शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। उधर, एक अन्य घटना मांडलगढ़ थाने के होडा के पास हुई। पुलिस ने बताया कि होडा के पास 51 वर्षीय एक व्यक्ति अचेत पड़ा मिला। पास ही उसकी बाइक खड़ी थी। इस व्यक्ति के मुंह से झाग आ रहे थे और उसे उल्टी भी हुई। सूचना पर हाइवे एंबुलेंस ने उक्त व्यक्ति को मांडलगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मांडलगढ़ थाने के दीवान रघुवीर सिंह ने बताया कि मृतक कोटड़ी थाने के हाजिवास गांव का गोपाल पुत्र कजोड़ रैगर है, जो कल चलानिया भैंरूजी के दर्शन करने जाने के लिए घर से निकला था। परिजनों को गोपाल के जिला अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली। इसके बाद वे, यहां पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेंगे।

Next Story