गुरलां तालाब में मानव अंग मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

भीलवाड़ा बीएचएन। गुरलां तालाब में बुधवार को मानव अंग मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मानव अंग को दफना दिया।

कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने बताया कि गुरलां तालाब के पास ग्रामीणों ने एक पीले रंग की थैली में कटा हुआ मानव अंग देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची जहां थैली में कटा हुआ मानव पैर मिला। उधर, मानव अंग मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने कटा पैर कब्जे में लिया और राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। थाना प्रभारी ने डॉक्टर्स के हवाले से बताया कि गैगरिन नामक बीमारी से ग्रेषित मरीज का यह पैर है, जिसे किसी डॉक्टर्स ने काटा। मरिज के परिजन इस कटे पैर को तालाब के पास फैंक गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story