मेवाड़ तेरापंथ कांफ्रेंस का प्रतिनिधित्व मंडल भीलवाड़ा पहुंचा*
भीलवाड़ा मेवाड़ कांफ्रेंस का प्रतिनिधि मंडल आगामी 16 - 17 सितंबर आचार्य महाश्रमण जी के दर्शनार्थ गुरुदर्शन यात्रा के उद्देश्य से जन संपर्क के लिए भीलवाड़ा पहुंचा ।
कांफ्रेंस के संगठन मंत्री अमित महता ने बताया की तेरापंथ सभा भवन नागोरी गार्डन में आचार्य महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या वंदनीया साध्वी श्री कीर्तिलता जी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त कर नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से शुरुवात करते हुए श्रावक समाज को अधिकाधिक संख्या में सूरत चलने का आव्हान किया ।
सूरत पहुंचकर आचार्य महाश्रमण जी व धवल वाहिनी को मेवाड़ पधारने की अर्ज की जायेगी ।
प्रतिनिधि मंडल में कांफ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फतावत, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र चोरडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश हिंगड, महामंत्री बलवंत रांका, कोषाध्यक्ष कमलेश कच्छारा, संगठन मंत्री अमित महता,
परामर्शक प्रभाकर नेनावटी, इंदरमल हिंगड़, प्रकाश सुतरिया भी शामिल थे ।
श्रावक समाज को महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू, भीलवाड़ा सभा अध्यक्ष जसराज चोरडिया मंत्री योगेश चंडालिया, तेयूप अध्यक्ष पियूष रांका ने भी संबोधित किया ।
गुरुदर्शन यात्रा के लिए भीलवाड़ा जिले की व्यवस्था हेतु संयोजकीय दायित्व सुनील दक, कुलदीप मारू, सुरेश चोरडिया को दिया गया ।