अखंड भारत दिवस मनाया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने

X
By - vijay |15 Aug 2024 12:28 AM IST
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने भीलवाड़ा महानगर के 7 प्रखंड में मनाया गया अखंड भारत दिवस बजरग दल महानगर संयोजक अखिलेश व्यास व महानगर प्रचार प्रसार प्रमुख प्रितेश जैथलिया ने बताया कि अखंड भारत माता की रगोली बनाकर के दीप जलाकर कार्यकताओ द्वारा उद्घोष लगाकर मनाया गया जिसमे सभी जगह अलग अलग वक्ताओ मैं बौद्विक दिया।
Next Story
