रामस्नेही चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
भीलवाड़ा । स्थानीय रामस्नेही चिकित्सालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीष भदादा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के भीलवाड़ा स्थित रामस्नेही चिकित्सालय में आज हर्षोउल्लास से संतो के सानिध्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। भीलवाडा स्थित श्रीरामद्वारा में चार्तुमास कर रहे केलवाडा से पधारे संत श्री मुमुक्षुरामजी महाराज व भीलवाडा श्रीरामद्वारा भंडारी संत श्री खुशी राम जी महाराज ने अंतरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रणेता प्रातः स्मरणीय स्वामीजी श्री 1008 श्री रामचरण जी महाराज के स्वरूप पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। ध्वजारोहण के बाद संत श्री मुमुखु रामजी महाराज नेे उपस्थित चिकित्सक स्टाॅफ, प्रबन्ध समिति सदस्य, नर्सिंग स्टाॅफ, रामस्नेही काॅलेज आॅफ नर्सिंग के फेकल्टी मेंबर, विद्यार्थी व अन्य उपस्थित कर्मचारी को संबोधित करते हुये कहा कि महान विश्वविजेता सिकंदर के गुरू ने भी भारत भूमि की मिट्टी, जल तथा पवित्र ग्रंथ गीता का महत्व माना था। इसकी रक्षा के लिए शहीदो ने अपने प्राणो की आहुतिया दी थी। आज हमे भी इस महत्व को समझना चाहिए एवं भारत भूमि व सनातन धर्म की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए।